Uncategorized

छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिती मे शहर को रैबीज मुक्त बनाने अभियान चलाया गया

छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिती मे आज शहर को रैबीज मुक्त बनाने अभियान चलाया गया ।
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी कृषि व पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे जी नगर विधायक शैलेश पाण्ङेय के पहल पर पशुधन विकास विभाग द्वारा कुत्तो का टीकाकरण कर नगर को रैबीज मुक्त बनाने सफल कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे प्रथम चरण मे करीब 38 वार्डो मे निःशुल्क एन्टी रैबीज टीकाकरण घर घर व गलीयो मे पालतू व लवारीस कुत्तो का संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा अधिकारीयो के निर्देशा अनुसार जाकर किया जा रहा है । इस कार्य के लिए शहर मे 6 टीमे बनायी गई है। दो दो लोगो का टीम प्रत्येक वार्ड मे दो दिवस शिविर लगाकर गलीयो मे टीकाकरण कर रहे है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व बिलासपुर नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर जी के उपस्थिती मे । टिम बनाकर ङाॅक्टर राम ओत्तलवार । प्रभारी जिला चिकित्सालय । ङाॅ अजय अग्रवाल सुरेश धुरी मनोहर सिंह दुखीराम व नितिन जी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।